Advertisement
17 July 2018

शशि थरूर के दफ्तर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को मिली जमानत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को जमानत मिल गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार भाजयुमो के पांच कार्यकर्ताओं को मंगलवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

बता दें कि सोमवार को थरूर के तिरुअनंतपुरम स्थित ऑफिस में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। इस तोड़फोड़ के बारे में शशि थरूर ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी। उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

Advertisement

थरूर ने लिखा, "उन लोगों ने मुझे जान से मारने और मेरा ऑफिस बंद करने की धमकी दी। यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। हमने केरल पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है।"

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, "आज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तिरुअनंतपुरम में मेरे ऑफिस में तोड़फोड़ की। उन्होंने दरवाजों, दीवारों पर काला इंजन ऑयल डाल दिया और मुझसे मिलने पहुंचे लोगों को धमकाकर भगा दिया। इन लोगों ने ऑफिस में भड़काऊ बैनर लगाए। इन बैनर्स में मुझे पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया था।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 5 BJP Yuva Morcha workers, vandalising, Shashi Tharoor's office, released on bail
OUTLOOK 17 July, 2018
Advertisement