Advertisement
05 August 2020

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 52508 नए मामले

पीटीआइ

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमितों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 19 लाख 06 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 19,06,613 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 12,81,660 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 39,820 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5,84,684 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7,760 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4,57,956 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 674 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,39,156 हो गई है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,508 नए मामले सामने आए हैं और 857 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,08,254 हो गई है। जिनमें से 5,86,244 सक्रिय मामले हैं, 12,82,215 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 39,795 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Advertisement

महाराष्ट्र में सात हजार से ज्यादा नए मामले, 300 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सात हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,760 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 4,57956 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 300 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16,142 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 709 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,18,115 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6,549 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 20,309 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 90,960 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में कोरोना के 2,207 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2,207 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 98,876 पहुंच गई। कोरोना के कारण 56 और नई मौतों के बाद अब तक 2,342 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह से लेकर अमिताभ बच्चन तक, यहां देखें नेताओं और सेलिब्रिटीज की लिस्ट जिनका कोविड टेस्ट आया पॉजिटिव

तमिलनाडु में साढ़े 5 हजार से अधिक नए मामले, 108 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,063 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,68,285 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 4,349 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 9747 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,76,333 पर पहुंच गया है। केरल में 1083 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 27,956 हो गई है।

दिल्ली में 674 नए मामले, 12 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 674 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,39,156 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 4,033 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,25,226 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- नये क्षेत्रों से सामने आये कोविड-19 के मामले, लेकिन 82 प्रतिशत मामले केवल 10 राज्यों में: स्वास्थ्य मंत्रालय

गुजरात में कोरोना के 1,020 नए मामले, 25 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 65,704 संक्रमित पाए जा चुके हैं। मंगलवार को 1020 नए मामले सामने आए। राज्य में 25 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,529 मरीजों की जान जा चुकी है।

 

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

 

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 49 लाख 18 हजार से  ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (28 लाख 08 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (19 लाख 08 हजार) तीसरे स्थान पर है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देशभर, कोरोना वायरस, 19 लाख के पार, 39820 मौत, Across the country, corona infected, 19 lakh, 39820 death
OUTLOOK 05 August, 2020
Advertisement