Advertisement
20 May 2019

लोकसभा चुनाव में पेड न्यूज में गिरावट, सोशल मीडिया के दुरुपयोग के 900 मामले

लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिये पहली बार शुरू किये गये चुनाव आयोग के निगरानी तंत्र को पिछले सात चरण के मतदान के दौरान फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के दुरुपयोग की लगभग 900 शिकायतें मिलीं। वहीं 647 पेड न्यूज के मामले पाए गए।

सातवें और आखिरी चरण का मतदान रविवार को समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक निर्वाचन नियमों का उल्लंघन करने वाली सबसे ज्यादा, 650 पोस्ट फेसबुक से हटायी गयी। आयोग को मिली शिकायतों के आधार पर फेसबुक इंडिया ने 482 राजनीतिक किस्म की ऐसी पोस्ट हटायी जिन्हें मतदान से 48 घंटे पहले के प्रचार निषेध अवधि (साइलेंस पीरियड) में चस्पा किया गया था। इसके अलावा आयोग के निर्देश पर फेसबुक से 73 राजनीतिक विज्ञापन और मतदाताओं को भ्रमित करने वाली 43 पोस्ट को भी हटाया गया। इनमें 11 एक्जिट पोल से जुड़ी पोस्ट भी शामिल हैं।

चुनाव आयोग में सोशल मीडिया निगरानी तंत्र के प्रभारी धीरेन्द्र ओझा ने बताया कि निर्वाचन नियमों का उल्लंघन करने वाली 220 पोस्ट ट्विटर से, 31 पोस्ट शेयर चेट से, पांच गूगल से और तीन व्हाट्सएप से पोस्ट हटायी गयीं।

Advertisement

पेड न्यूज के मामलों में गिरावट

उन्होंने बताया कि पेड न्यूज के मामलों में इस चुनाव में काफी गिरावट दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि पिछले सात चरण के दौरान पेड न्यूज की कुल 703 शिकायतें मिली इनमें से 647 शिकायतें सही पायी गयीं। पिछले चुनाव (2014) में पेड न्यूज के मामलों की संख्या 1297 थी।

सात चरणों में हुआ चुनाव

गौरतलब है कि एक महीने से भी ज्यादा लंबे समय तक चले लोकसभा चुनाव 2019 के 545 में 542 सीटों पर मतदान रविवार को समाप्त हो गया। 11 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव इस बार सात चरण में हुए। चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चरण में 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 51 सीटों पर और छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई और आखिरी चरण में भी 59 सीटों पर वोटिंग हुई। अब इंतजार 23 मई का है, जब चुनाव के नतीजे आएंगे और पता चलेगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी। लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान आ चुके हैं। इन पोल्स के मुताबिक, केंद्र में मोदी सरकार बनती दिख रही है लेकिन 23 मई को अंतिम नतीजों का इंतजार करना होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 647 paid news cases, Lok Sabha elections, 2019, Election Commission
OUTLOOK 20 May, 2019
Advertisement