कोरोना वायरस : 24 घंटे में सामने आए 6,650 नए मरीज, ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर हुई 358
देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,650 नए मामले आए, 7,051 रिकवरी हुईं और 374 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 88 और 67 मामले हैं। ओमिक्रोन के 358 मरीज़ों में से 114 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,65,887 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,98,09,816 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 147.72 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 17.97 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं।
कोरोना के कुल आंकड़ें
कुल मामले: 3,47,72,626
सक्रिय मामले: 77,516
कुल रिकवरी: 34,215,977
कुल मौतें: 4,79,133
कुल वैक्सीनेशन: 1,40,31,63,063