Advertisement
04 October 2021

जानें- देश में कितनी फीसदी वयस्क आबादी को मिली कोविड वैक्सीन की पहली खुराक, सरकार ने दी अहम जानकारी

पीटीआई

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि देश की 70 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘सशक्त राष्ट्र, तेज टीकाकरण: भारत ने 70 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भारत इसे बनाए रखें चलिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ें।’’

सुबह सात बजे तक की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में टीकों की 23,46,176 खुराकें दी गईं और इसी के साथ अब तक दी गई खुराकों की संख्या 90.79 करोड़ को पार कर गई है।

Advertisement

मंत्रालय ने बताया कि देश भर में टीकाकरण के 88,05,668 सत्र हुए। अधिकारियों के मुताबिक 25 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास टीकों की 5,67,37,905 खुराकें मौजूद है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक माह में प्रतिदिन औसतन दी जाने वाली खुराकों की संख्या बढ़ी है। मई में 19.69 लाख खुराक दी गई,जो जून में बढ़कर 39.89 लाख हो गई। वहीं जुलाई में यह संख्या 43.41 लाख और अगस्त में 59.19 लाख पर पहुंच गई। सितंबर में प्रतिदिन औसतन 79.08 लाख खुराकें दी गईं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोरोना वैक्सीन, कोविड 19, मनसुख मंडाविया, कोरोना वैक्सीन, वयस्क को कोविड टीका, corona virus, corona vaccine, covid 19, mansukh mandavia, corona vaccine, covid vaccine for adult
OUTLOOK 04 October, 2021
Advertisement