Advertisement
12 October 2020

देश में कोरोना के मामले 71 लाख के पार, 24 घंटे में 66,732 नए मामले, अब तक 1,09,150 लोगों की मौत

पीटीआइ

कोरोना वायरस का कहर देश में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में 66,732 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 71 लाख 20 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं, 24 घंटे में 816 लोगों की जान चली गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66,732 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुईं। देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 71,20,539 है जिसमें 8,61,853 सक्रिय मामले, 61,49,536 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,09,150 मौतें शामिल हैं।

रविवार को सामने आए 70,53,806 नए मामले

Advertisement

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 74,383 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 70,53,806 हो गए हैं। इसी अवधि में 918 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,08,334 हो गई है। ठीक हुए लोगों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई है।

8 करोड़ 78 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 09 अक्टूबर तक कोविड-19 के 8,78,72,093 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से  9,94,851 सैंपलों का टेस्ट रविवार को किया गया था। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है। कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं।

मृत्यु दर और सक्रिय मामलों में गिरावट

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.64% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर है। इस सूची में 79 लाख 91 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, भारत (71 लाख 20 हजार) दूसरे और ब्राजील 50 लाख 94 हजार से ज्यादा मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona cases, cross 71 lakhs, in country, 66732 new cases, in 24 hours, 109150 deaths, देश, कोरोना मामले, 71 लाख पार, 24 घंटे, 66732 नए मामले, 109150 मौत
OUTLOOK 12 October, 2020
Advertisement