74वां स्वतंत्रता दिवस: लाल किले की प्राचीर पर लहराया गया तिरंगा, देखें- समारोह की आकर्षक तस्वीरें
कोरोना महामारी के बीच देशभर आज 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और देश को संबोधित किया। इस दौरान राजधानी दिल्ली समेत देशभर में सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त किए गए हैं।
यहां देखें स्वतंत्रता दिवस की कुछ आकर्षक तस्वीरें-
ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
लाल किला पहुंचने पर लाहौरी गेट की तरफ रक्षामंत्री राजनाथ सिह व रक्षा सचिव अजय कुमार उनकी अगवानी की।
लालकिले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लखनऊ की बेटी मेजर श्वेता ध्वजारोहण समारोह की कमान संभाली। इससे पहले वह रूस में विक्ट्री डे पर भी भारत के तीनों अंगों की सेनाओं के मार्च पास्ट दल का नेतृत्व कर चुकीं हैं। इस दल का नेतृत्व करने वाली वह पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं।
ध्वजारोहण के बाद देश को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।