Advertisement
23 November 2021

देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 7,579 नए मामले, 543 दिनों में सबसे कम केस

पीटीआइ

देश में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है। हालांकि अब मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 579 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 236 लोगों की मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि देश में 543 दिनों बाद इतने कम केस दर्ज हुए हैं। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 13 हजार 584 है। जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है-

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 7,579 नए मामले 543 दिनों में सबसे कम हैं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 1,13,584 हैं जो कि 536 दिनों में सबसे कम हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,579 नए मामले आए, 12,202 रिकवरी हुईं और 236 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

Advertisement

कुल मामले: 3,45,26,480

सक्रिय मामले: 1,13,584

कुल रिकवरी: 3,39,46,749

कुल मौतें: 4,66,147

कुल वैक्सीनेशन: 1,17,63,73,499

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 117 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 71 लाख 92 हजार 154 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 117 करोड़ 63 लाख 73 हजार 499 डोज़ दी जा चुकी हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी है कि 22 नवंबर तक पूरे देश में कोविड-19 के 63 करोड़ 34 लाख 89 हजार 239 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से कल 9 लाख 64 हजार 980 सैंपल की जांच की गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: new cases, corona virus, country, last 24 hours, lowest number, 543 days
OUTLOOK 23 November, 2021
Advertisement