Advertisement
13 June 2021

कोरोना वायरस: दूसरी लहर में अब तक के सबसे कम मामले, लेकिन मौतों की संख्या 3 हजार के पार

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 80,834 नए कोविड 19 मामले, 1,32,062 मरीज डिस्चार्ज और 3,303 मौतें हुई हैं।

कुल मामले: 2,94,39,989
कुल डिस्चार्ज: 2,80,43,446
मरने वालों की संख्या: 3,70,384
सक्रिय मामले: 10,26,159
कुल टीकाकरण: 25,31,95,048

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 9,151 घट कर 1,55,474 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 14,910 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,31,767 हो गयी है जबकि 1,966 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,08,333 हो गयी है।

Advertisement

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4,934 और घट कर 1,29,488 पहुंच गये हैं। राज्य में 18,172 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 25,75,769 हो गयी जबकि 171 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,975 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के राज्य में सक्रिय मामले 11,994 और घटकर अब 1,91,796 रह गये हैं।वहीं 144 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 32,788 हो गया है। राज्य में अब तक 25,32,719 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 312 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 3,610 रह गयी है। यहां 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,800 पर पहुंच गया जबकि 14,02,474 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोविड 19, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना, कोविड महामारी, covid 19, corona virus, corona in india, covid pandemic
OUTLOOK 13 June, 2021
Advertisement