Advertisement
02 September 2019

चाकू लेकर संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहा था राम रहीम का समर्थक, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

संसद भवन परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक चाकू लेकर घुसने का प्रयास कर रहा था। हालांकि वह अंदर घुसने में कामयाब नहीं हुआ, इससे पहले ही सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। युवक कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में जेल में बंद राम रहीम का समर्थक है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वह शख्स संसद भवन के गेट नंबर 1 से वह अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। यह वीवीआईपी एंट्री गेट है, इसी गेट से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी संसद भवन के अंदर जाते हैं। समय रहते संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोच लिया और पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी।

राम रहीम के समर्थन में लगा रहा था नारा

Advertisement

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शख्स का नाम सागर इंसान है और वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का रहने वाला है। जिस दौरान उसे गिरफ्तार किया गया वो बलात्कार के आरोप में जेल में बंद राम रहीम के समर्थन में नारे लगा रहा था।

पुलिस कर रही पूछताछ

फिलहाल पुलिस उसे संसद मार्ग थाने लेकर गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां जानने की कोशिश कर रही हैं कि संसद में भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहे शख्स का उद्देश्य क्या था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sagar Insa, Parliament, Dera Sacha Sauda, rape convict Gurmeet Ram Rahim Singh
OUTLOOK 02 September, 2019
Advertisement