26 March 2017
ड्राइविंग लाइसेंस का भी आधार बनेगा 'आधार'
सड़क सुरक्षा के लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कारवाई करने और उनके लाइसेंस निलंबित करने के बारे में खबरें आती हैं कि एक लाइसेंस निलंबित होने के बाद लोग कहीं और से लाइसेंस बनवा लेते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए अब पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड अनिवार्य किया जाएगा। आधार नंबर पर मौजूद बॉयोमेट्रिक जानकारी की वजह से ऐसे लोगों पर शिकंजा कसेगा। नया नियम अक्टूबर से लागू करने की योजना है। इस नई योजना के लिए आरटीओ कार्यालय में भी जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। सभी डेटा को डिजिटल बनाया जा रहा है। इससे फर्जी लाइसेंस बनाने पर रोक लगेगी।