Advertisement
18 May 2015

अधिकारी के ऑफिस पर जड़ा केजरीवाल ने ताला, उपराज्यपाल को चुनौती

आउटलुक

सोमवार सुबह जब प्रधान सचिव (सेवा) अनिंदो मजूमदार अपने कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने पाया कि इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के निर्देश पर ताला जड़ दिया गया है। जंग से निर्देश मिलने पर गामलिन को नियुक्ति पत्र जारी करने वाले मजूमदार को केजरीवाल ने शनिवार को पद से हटा दिया था। उप राज्यपाल ने मजूमदार को स्थानांतरित करने के आदेश को यह कहकर उसी शाम निरस्त कर दिया था कि इसमें उनकी मंजूरी नहीं ली गई। सूत्रों ने बताया कि  अपने कार्यालय पर ताला जड़े जाने का मुद्दा मजूमदार द्वारा कार्यवाहक मुख्य सचिव शकुंतला गामलिन के समक्ष उठाए जाने की संभावना है।

 

केजरीवाल ने  गामलिन पर 11 हजार करोड़ रूपये के ऋण के मामले में रिलायंस इन्फ्रा के स्वामित्व वाली दो डिस्काॅम्स का पक्ष लेने की कोशिश का आरोप लगाया था और कहा था कि मोदी सरकार आप सरकार को विफल करना चाहती है। कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में गामलिन की नियुक्ति पर विवाद ने सत्तारूढ़ आप और जंग के बीच पिछले हफ्ते खुले टकराव का रूप ले लिया था और केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उप राज्यपाल प्रशासन पर नियंत्राण करने की कोशिश कर रहे हैं। केजरीवाल के जबर्दस्त विरोध के बावजूद जंग ने शुक्रवार को गामलिन की नियुक्ति की थी। शनिवार को मुख्यमंत्री ने उनसे पदभार न संभालने को कहा था, लेकिन गामलिन ने मुख्यमंत्राी के निर्देश को नजरअंदाज कर उप राज्यपाल के आदेश का पालन किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AAP, Delhi Principal Secretary, Shakuntala Gamlin, arvind kejriwal, नजीब जंग, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, अनिंदो मजूमदार
OUTLOOK 18 May, 2015
Advertisement