Advertisement
29 April 2015

सोहराबुद्दीन मामले में अभय चूडास्‍मा भी बरी

पीटीआइ

सीबीआई के अनुसार, चूडास्‍मा ने सोहराबुद्दीन की हत्या में कथित साजिश में अहम भूमिका निभाई थी। आरोप है कि वह इस मामले के प्रमुख गवाहों को धमका भी रहे थे। सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी ने सोहराबुद्दीन के भाई रूबाबुद्दीन को कथित रूप से 50 लाख रुपये का प्रस्ताव देकर शीर्ष अदालत से याचिका वापस लेने के लिए लुभाने का प्रयास किया था।

अदालत अब तक इस मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान के कारोबारी विमल पाटनी, गुजरात पुलिस के पूर्व प्रमुख पीसी पांडेय, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गीता जौहरी, यशपाल चूडासामा और अजय पटेल (दोनों अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारी) को आरोपमुक्त कर चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सोहराबुद्दीन शेख, फर्जी एनकाउंटर, अभय चूडासामा, बरी, सीबीआई, जांच, अमित शाह, गुलाबचंद कटारिया, Sohrabuddin Sheikh fake encounter, Abhay Cudasama, acquittal, CBI, probe, Amit Shah, Gulab Chand Kataria
OUTLOOK 29 April, 2015
Advertisement