ममता का गढ़ नहीं भेद पाएगी बीजेपी, सर्वे में खुलासा
पश्चिम बंगाल में इसी साल चुनाव होने हैं। इसको लेकर दो प्रमुख पार्टियां भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मैदान में है। सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
ये टीएमसी से बगावत करने के बाद भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। इससे पहले ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती आई हैं। भाजाप पूरी ताकत छोकने में लगी है कि ममता को सत्ता से इस बार बेदखल किया जाए। लेकिन, अभी जो सर्वे एबीपी-सी वोटर की तरफ से जारी किए गए हैं उसके मुताबिक ममता की सरकार फिर से बनती दिखाई दे रही है।
सी वोटर के सर्वे के मुताबिक ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 43 फीसदी वोट शेयर के साथ पिछले चुनाव में मिले 211 सीटों के मुकाबले इस बार 158 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी को 102 सीटें मिल सकती है। हालांकि, भाजपा के वोटर शेयर में उछाल दिखाया गया है। सर्वे के मुताबिक इस बार बीजेपी को 37.5 फीसदी वोट मिलेंगे। जबकि ममता को दो फीसदी वोट शेयर और पिछली बार के मुकाबले 53 सीटों का नुकसान होगा।