Advertisement
07 June 2021

कोविड 19 के इलाज से हटी ये दवाएं, पढ़ें स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके अंतर्गत मंत्रालय ने आईवरमेक्टिन, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और एंटी-वायरल फेविपिरवीन के इस्तेमाल को हटा दिया है। दरअसल डॉक्टरों और चिकित्सा शोधकर्ताओं की एक टीम ने सलाह दी थी कि कोरोना संक्रमितों पर इन दवाओं का कोई खास असर नहीं हो रहा है। इसके वैज्ञानिक प्रमाण न मिलने के बाद इन्हें नई गाइडलाइन से हटा दिया गया।

हालांकि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस (डीजीएचएस) के दिशानिर्देश, आईसीएमआर के दिशानिर्देशों से विपरित हैं, जो आईवरमेक्टिन और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दोनों की सलाह देते हैं, भले ही इसने अपने इलाज से प्लाज्मा को हटा दिया हो।

इसके अलावा नई गाइडलाइन में मरीजों को बिना मतलब के सीटी स्कैन न कराने की सलाह दी ही है। दरअसल सीटी स्कैन मशीन से रेडिएशन निकलता है जो काफी खतरा पैदा करता है। जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को जन्म देता है। इसके साथ ही मरीजों को उचित खानपान का ध्यान देने को कहा गया है।

Advertisement

बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम हो रहा है। सोमवार को देश में कोरोना के 1 लाख 636 मामले सामने आए। अभी भी रोजाना आने वाले मामलों की रफ्तार एक लाख से अधिक है, लेकिन राहत वाली बात है कि संक्रमण ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ताजा आंकड़ों से कहीं ज्यादा हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, कोविड-19, नई गाइडलाइन, आईवरमेक्टिन, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, एंटी-वायरल फेविपिरवीन, आईसीएमआर, स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन, Union Health Ministry, Covid-19, new guideline, Ivermectin, Hydroxychloroquine, Anti-viral Favipirvin, ICMR, He
OUTLOOK 07 June, 2021
Advertisement