17 February 2021
अडानी ग्रुप के हवाले महाराष्ट्र का ये बंदरगाह, 10,000 करोड़ों रुपए के निवेश की घोषणा
PTI
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन (एपीएसईजेड) ने महाराष्ट्र में दीघी पोर्ट्स लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा करने के साथ ही इस बंदरगाह को महाराष्ट्र का प्रमुख माल परिवहन केंद्र बनाने के उद्देश्य से 10000 करोड़ों रुपए निवेश करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसका उद्देश्य इस बंदरगाह को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के विकल्प के तौर पर विकसित करना है। इसके लिए वह 10,000 करोड़ रुपए निवेश करने जा रही है।
कंपनी ने कहा कि इस बंदरगाह से महाराष्ट्र उत्तर कर्नाटक पश्चिम तेलंगाना और मध्य प्रदेश के उपभोक्ताओं को सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
कंपनी में दिवालिया प्रक्रिया के तहत दीघी पोर्ट लिमिटेड का 705 करोड़ रुपए में पूर्ण अधिकरण किया है।