Advertisement
26 October 2021

ड्रग केस: वानखेड़े, पांच अन्य के खिलाफ ‘जबरन वसूली’ को लेकर एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़ेकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब मुंबई पुलिस से एक वकील ने सोमवार को संपर्क किया और समीर वानखेड़े और पांच अन्य के विरुद्ध क्रूज पर मादक पदार्थ मामले में कथित रूप से जबरन वसूली के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया।


एक अधिकारी के मुताबिक, वकील सुधा द्विवेदी ने लिखित शिकायत एमआरए मार्ग पुलिस थाने और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारंभे और राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यालयों में भी दी है। द्विवेदी ने अपनी शिकायत में वानखेड़े और प्रभाकर सैल एवं के. पी. गोसावी सहित पांच अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें शिकायत मिली है, मगर अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।’’ बता दें कि रविवार को, मामले के एक स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने मीडिया को दिए एक बयान में दावा किया था कि एनसीबी के एक अधिकारी और फरार गवाह गोसावी सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा आर्यन खान को मादक पदार्थ मामले में छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की गई थी।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ड्रग केस, एनसीबी, समीर वानखेड़े, मुंबई पुलिस, आर्यन खान, Drug Case, NCB, Sameer Wankhede, Mumbai Police, Aryan Khan
OUTLOOK 26 October, 2021
Advertisement