12 May 2025
भारत-पाक के बीच सीजफायर के बाद डीजीएमओ की पहली वार्ता शाम तक स्थगित
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर 10 मई को सहमति होने के बाद दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सोमवार शाम को बातचीत होगी।
बता दें कि हॉटलाइन पर बातचीत पहले दोपहर 12 बजे होनी थी। बातचीत को कुछ घंटों के लिए टालने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने के लिए 7 मई की सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया।
Advertisement
इसके बाद पाकिस्तानी आक्रमणों का सभी जवाबी हमला 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किया गया।
भारत और पाकिस्तान ने पिछले शनिवार को भूमि, वायु और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए सहमति बनने की घोषणा की थी।