Advertisement
06 March 2016

गुजरात के बाद दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट

गूगल

सूचना के बाद से एनएसजी की चार टीमों को पश्चिमी राज्य के लिए रवाना कर दिया गया। महा शिवरात्रि उत्सव की पूर्व संध्या पर गुजरात के साथ ही अन्य महानगरों और जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कच्छ और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील इलाकों तथा मशहूर सोमनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई जहां एनएसजी की टीम को तैनात किया गया है।

गिर सोमनाथ जिले के अधिकारियों ने आतंकवादी खतरे को देखते हुए कल सोमनाथ मंदिर में होने वाले सांस्कृतिक समारोह को स्थगित कर दिया है। कोलकाता में एनएससी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 24 घंटे के अंदर हवाई अड्डे को उड़ा दिए जाने की धमकी ईमेल के माध्यम से मिली है जिसके बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ईमेल हवाई अड्डे के प्रबंधक के आईडी पर आज सुबह आया और दावा किया गया है कि इसे जर्मनी से भेजा गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण भवनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस को संभावित आतंकवादी हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा के ये बंदोबस्त किए गए हैं। बड़े मॉल, अस्पताल, स्कूल और कॉलेजों के आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि सूचना में विशेष रूप से जिक्र है कि लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के दस आतंकवादी गुजरात के रास्ते भारत में घुस चुके हैं और वे दिल्ली में आतंकवादी हमला कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आतंकवादी, गुजरात, दिल्ली, हाई अलर्ट, जम्मू एवं कश्मीर, एनएसजी, सोमनाथ मंदिर
OUTLOOK 06 March, 2016
Advertisement