09 April 2016
पूर्व आईपीएस अधिकारी वंजारा नौ साल बाद लौटे गुजरात
जमानत मिलने के बाद वंजारा पांच फरवरी 2014 को जेल से रिहा हुए थे लेकिन उनके गुजरात प्रवेश पर रोक थी। इसी महीने दो अप्रैल को उन्हें गुजरात आने की अनुमति दी गई थी। डीजी वंजारा 2002 से 2005 तक अहमदाबाद की अपराध शाखा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस थे। वंजारा को 2007 में गुजरात सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। उन पर आठ लोगों की हत्या का आरोप था। जिनमें सोहराबुद्दीन, उनकी पत्नी कौसर बी, तुलसीराम प्रजापति, सादिक जमाल, इशरत और उसके साथ मारे गए तीन अन्य लोग।
Advertisement