Advertisement
09 April 2016

पूर्व आईपीएस अधिकारी वंजारा नौ साल बाद लौटे गुजरात

पीटीआई

 

जमानत मिलने के बाद वंजारा पांच फरवरी 2014 को जेल से रिहा हुए थे लेकिन उनके गुजरात प्रवेश पर रोक थी। इसी महीने दो अप्रैल को उन्हें गुजरात आने की अनुमति दी गई थी। डीजी वंजारा 2002 से 2005 तक अहमदाबाद की अपराध शाखा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस थे। वंजारा को 2007 में गुजरात सीआईडी ने गिरफ्तार किया था। उन पर आठ लोगों की हत्या का आरोप था। जिनमें सोहराबुद्दीन, उनकी पत्नी कौसर बी, तुलसीराम प्रजापति, सादिक जमाल, इशरत और उसके साथ मारे गए तीन अन्य लोग।

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इशरत जहां, मुठभेड़, डीआईजी, गुजरात, एनकाउंटर्स, गुजरात सीआईडी, सोहराबुद्दीन, उनकी पत्नी कौसर बी, तुलसीराम प्रजापति, सादिक जमाल
OUTLOOK 09 April, 2016
Advertisement