Advertisement
21 November 2015

तीस्ता के बाद अब इंदिरा जयसिंह को घेरने की कोशिश

गूगल

इंदिरा जयसिंह तो गुजरात दंगा मामलों को लेकर लंबी कानूनी लड़ने वाली तीस्ता सीतलवाड़ की वकील रही हैं जबकि ग्रोवर ने अभी हाल में मुंबई धमाकों के मामले में फांसी चढ़ाए गए याकूब मेमन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मेमन का पक्ष रखने वाले वकीलों की अगुआई की थी। इंदिरा जयसिंह पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के काल में एडिशनल सॉलीसीटर जनरल थीं जबकि ग्रोवर को 2जी घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विशेष अभियोजक नियुक्त किया है। जयसिंह लॉयर्स कलेक्टिव की सचिव जबकि ग्रोवर अध्यक्ष हैं।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार जयसिंह के एडिशनल सॉलीसीटर जनरल के सरकारी पद पर रहने के दौरान इस संस्था को विदेशी चंदा मिला जो कि एफसीआरए कानून का उल्लंघन है। मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2009 से 2012 तक जयसिंह इस पद पर थीं और इस दौरान लॉयर्स कलेक्टिव को 11 करोड़ 67 लाख रुपये से ज्यादा का विदेशी चंदा मिला। वैसे 2006 से 2014 तक संस्था को विदेशों से करीब 28 करोड़ 47 लाख रुपये की मदद मिली।

इस मामले में संस्था के सूत्रों ने बताया कि कानून के अनुसार यदि कोई शख्स सरकारी पद पर रहने के दौरान सरकार से वेतन नहीं ले तो वह दूसरे स्रोतों से अपनी वैध आमदनी कमा सकता है। इंदिरा जयसिंह का मामला ऐसा ही बताया जा रहा है। संस्था के सूत्रों का कहना है कि इंदिरा जयसिंह के पास उस समय के अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती की लिखित अनुमति थी कि वह दूसरे वैध स्रोतों से आय प्राप्त कर सकती हैं।

Advertisement

वैसे इस मामले में मीडिया को खुद जयसिंह ने बताया कि अभी उन्हें किसी तरह का नोटिस नहीं मिला है। संस्था की ओर से जयसिंह ने गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘न तो मुझे और न ही लॉयर्स कलेक्टिव को एफसीआरए या किसी भी अन्य कानून के उल्लंघन से संबंधित कोई नोटिस मिला है। मैं इस बात से आश्चर्यचकित हूं कि लॉयर्स कलेक्टिव या मुझे नोटिस मिलने से पहले यह प्रेस को मिल गया। मैं इस नतीजे पर पहुंचने को मजबूर हूं कि यह मेरे और लॉयर्स कलेक्टिव के बारे में नकारात्मक छवि बनाने का प्रयास है न कि कथित कानून उल्लंघन का मामला।’ जयसिंह फिलहाल शिक्षण कार्य की वजह से अमेरिका में हैं और लौटने के बाद ही इस मामले में कुछ कह सकती हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इंदिरा जयसिंह, लॉयर्स कलेक्टिव, आनंद ग्रोवर, गृह मंत्रालय, तीस्ता सीतलवाड, Indira Jai Singh, Lawyers Collective, Anand Grover, the Home ministry, Teesta Setalvad
OUTLOOK 21 November, 2015
Advertisement