Advertisement
09 May 2015

मोदी की यात्रा में नक्सलियों ने 500 को अगवा किया

पीटीआाइ

एक तरफ सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ का कहना है कि पुल के निर्माण का विरोध करने वाले नक्सली 400 से 500 ग्रामीणों को जंगल में ले गए, जबकि दूसरी ओर बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आर पर कालुरी ने कहा कि यह मीडिया की गढ़ी कल्पना है। माओवादी मारेंगा गांव में एक नदी पर पुल के निर्माण का विरोध कर रहे हैं और उनको आशंका है कि पुल के निर्माण से उनके खिलाफ अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को आने जाने में सुविधा होगी।

सुकमा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने शनिवार को भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के मरेंगा क्षेत्र में नक्सलियों ने लगभग 500 ग्रामीणों को अगवा कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरेंगा गांव के करीब नदी में पुल का निर्माण चल रहा है। नक्सली पुल के निर्माण का विरोध कर हैं। विरोध के चलते शुक्रवार रात हथियार बंद नक्सली मरेंगा गांव पहुंचे और लगभग 500 ग्रामीण जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं को अपने साथ ले गए।

राठौर ने बताया कि नदी में पुल बनने के कारण ग्रामीण विकास कार्य के पक्ष में हैं लेकिन नक्सली यहां पुल नहीं बनने देना चाहते हैं। राज्य शासन पर दबाव डालने के लिए नक्सलियों ने यह कार्य किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल को रवाना कर दिया गया है तथा अगवा ग्रामीणों की रिहाई के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नक्सलवादियों द्वारा सुकमा जिले में सैकड़ों ग्रामीणों को अगवा किये जाने पर कहा कि सरकार नक्सलवाद से लड़ने का पूरा प्रयास कर रही है और सभी अगवा किए गए लोगों को मुक्त कराने की कोशिश जारी है।

Advertisement

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी दंतेवाड़ा के प्रवास पर हैं और नक्सली मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दो दिनों का दंडकारण्य बंद का भी आवान किया है। इधर बस्तर क्षेत्र से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली मोदी की सभा में शामिल होने वाले ग्रामीणों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं तथा उनकी गाड़ियों को भी रोके जाने की खबर है।

उधर पूर्व गृह सचिव और सांसद आर.के सिंह ने कहा है कि 500 लोगों को अगवा किए जाने की खबर झूठी है, जबकि सरकार की ओर से इस प्रकार का कोई बयान नहीं आया।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नरेन्द्र मोदी, छत्तीसगढ़, नक्सली, सुकमा जिला, ग्रामीण अगवा, narendra modi, chhattisgarh, naxalite, sukma district, rural kidnapped
OUTLOOK 09 May, 2015
Advertisement