Advertisement
08 April 2018

VIDEO: बिना इंजन के 10 किलोमीटर तक दौड़ी ट्रेन, बड़ा हादसा टला

ANI

ओड़िशा के भुवनेश्वर में रेलवे की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते होते टला। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शनिवार रात को यात्रियों से भरी ट्रेन बिना इंजन के 10 किलोमीटर दौड़ पड़ी। यह ट्रेन यात्रियों से भरी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक स्टेशन पर ट्रेन के इंजन को बदला जा रहा था। लेकिन जिस समय इंजन को हटाया गया उस दौरान चार्ज पर रहे व्यक्ति ने ब्रेक नहीं लगाया। इस कारण ट्रेन अपने आप चल पड़ी। यदि ट्रैक पर कोई दूसरी ट्रेन आ रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

तितलागढ़ स्टेशन पर शनिवार रात 10 बजे अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस की इंजन बदलने का काम चल रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई। 10 किलोमीटर दौड़ने के बाद किसी तरह ट्रेन को रोका गया। जिसके बाद इंजन लगाकर उसे रवाना किया गया।

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंजन शंटिंग प्रक्रिया के नियमों का पालन नहीं करने के लिए मौके पर उपस्थित रेलवे स्टाफ को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ahmedabad puri express, train, moves, without engineahmedabad puri express, train, moves, without engine
OUTLOOK 08 April, 2018
Advertisement