Advertisement
05 March 2021

ओवैसी का वह बयान जिसका विरोधी भी कर रहे हैं तारीफ

file photo

पति की प्रताड़ना से परेशान होकर अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदकर जान देने वाली आयशा की मौत पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी निंदा की है। जिसमें उन्होंने सभी मजहब के लोगों से दहेज की लालच को खत्म करने की अपील की। ओवैसी के इस बयान की सोशल मीडिया में काफी तारीफ की जा रही है, लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। 

आयशा की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि मैं उन तमाम मुसलमानों से अपील कर रहा हूं अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम (पैगंबर मोहम्मद) ने इरशाह फरमाया था कि तुममे सबसे बेहतरीन वो है जो अपने घरवालों से अच्छा व्यवहार करे।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने उस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया में देखा है। बीवी को मारना मर्दानगी नहीं होती। बीवी से पैसे की मांग करना मर्दानगी नहीं है और ऐसा कोई करता है तो वह मर्द कहलाने लायक नहीं है।

Advertisement

जाने क्या है पूरा मामला

बता दें कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आयशा नाम की एक लड़की हंसते हुए अपना एक वीडियो बनाती है और फिर वह साबरमती में कूदकर अपनी जान दे देती है। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रहा है, जहां लोग उसके लिए न्याय की मांग भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया में छाए वीडियो में आयशा कर रही है कि मैं खुश हूं कि मैं आज अल्लाह से मिलने जा रही हूं...अल्लाह से यही कहूंगी कि दोबारा इंसानों की शक्ल मत दिखाना...मेरे पीछे कोई बखेड़ा मत खड़ा करना, मैं हवाओं की तरह हूं, बहना चाहती हूं और बस बहते रहना चाहती हूं। यह कहने के बाद अहमदाबाद की आयशा बानो मकरानी साबरमती नही में कूदकर जान दे देती है।

बताया जा रहा है कि यह देहज उत्पीड़न का मामला है। आयशा के पिता ने आरोप लगाए है कि ससुराल में उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। मायके में छोड़ने के बाद उसके पति ने उसे वापस ससुराल ले जाने से मना कर दिया था। वह कुछ समय से अपने मायके में ही रह रही थी। बीते गुरूवार को वह जब नौकरी के लिए घर से निकली तब उसने साबरमती नदी के पास यह वीडियो बनाकर अपनी जानदे दी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ayesha suicide case, AIMIAM Chief Owaisi reacts, Owaisi reacts on Ayesha suicide case, आयशा आत्महत्या मामला, आयशा मामले में ओवैसी की प्रतिक्रिया, एआईएमआईएएम चीफ ओवैसी
OUTLOOK 05 March, 2021
Advertisement