24 May 2016
एयर एंबुलेंस क्रैश लैंड, सभी सात मुसाफिर बचे
टि्वटर
तकनीकी खराबी की वजह से विमान को क्रैश लैंड करना पड़ा मगर सौभाग्य की बात यह थी कि इस एयर एंबुलेंस में सवार सभी सात लोग जिंदा हैं। दो लोगों को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरंभिक जानकारी के अनुसार यह एयर एंबुलेंस एलकेमिस्ट फार्मा कंपनी का था। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है विमान के सवार कौन लोग थे। यह दुर्घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के निकट कैर गांव में हुई है।