Advertisement
31 January 2021

किसान आंदोलन को लेकर बीएचयू में हंगामा, पोस्टर को लेकर भिड़े AISA-ABVP के कार्यकर्ता

social media/ twitter

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के परिसर में शनिवार की शाम ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के बीच किसान आंदोलन के पोस्टर को लेकर भिडंत हो गई।


बीएचयू के मुख्य प्रॉक्टर, प्रोफेसर आनंद चौधरी ने बताया कि नियम के अनुसार किसी भी कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए पूर्व अनुमति लेने के बिना, AISA से जुड़े छात्रों ने महिला महाविद्यालय के चौराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच, एबीवीपी से जुड़े छात्र भी वहां पहुंच गए और दोनों समूहों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के कर्मियों और पुलिस के कड़े प्रयासों के बाद दोनों समूहों को अलग किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि एआईएसए के कार्यकर्ता ढोल बजाकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन और केंद्र के खिलाफ नारे लगा रहे थे। इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पोस्टर जलाकर मोदी विरोधी नारे 'न मोदी, न योगी, न जय श्री राम, देश को बचाएगा मजदूर किसान' के नारे भी लगाए गए। कुछ ही मिनटों में एबीवीपी के कार्यकर्ता भी वहां पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। कुछ समय बाद पोस्टर को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई।

Advertisement

भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि दोनों समूहों को अलग किया और अपने छात्रावास के कमरों में वापस जाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड की रिपोर्ट मिलने के बाद शुरू की जाएगी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BHU over farmers protests, AISA-ABVP activists clash, clash in BHU over farmers protests, बीएचयू में हंगामा, AISA-ABVP के कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, farmers protests, farmers protests in bhu, बीएचयू में किसान आंदोलन, बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड
OUTLOOK 31 January, 2021
Advertisement