Advertisement
29 January 2022

यूपी में 6 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, देखें राज्य सरकार की नई गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों के लिए राज्य सरकार ने नई गाइलाइन्स जारी की हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी तक बंद कर दिए हैं। इसके अलावा सभी कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी। यह फैसला राज्य में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते नए मामलों को देखते हुए लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार यूपी सरकार ने 30 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश को बढ़ाकर 6 फरवरी कर दिया है।

बता दें कि इससे पहले प्रदेश सरकार ने कोविड -19 के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए 23 जनवरी तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद इसे 30 जनवरी और अब 6 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूपी सरकार, यूपी में कोविड 19, यूपी शैक्षणिक संस्थान, कोरोना में बंद स्कूल, UP government, UP educational institutions, schools closed in Corona
OUTLOOK 29 January, 2022
Advertisement