Advertisement
05 January 2025

दिल्ली में चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से पहले रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की जनता को चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए।

मोदी ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में रविवार को दिल्ली-एनसीआर के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन भी बताया।

प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच लगभग 4,600 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर के खंड का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा, "दिल्ली-एनसीआर के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज पहली बार जहां नमो भारत ट्रेन राजधानी में प्रवेश करेगी, वहीं दिल्ली मेट्रो के विस्तार सहित कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा।"

Advertisement

वह साहिबाबाद स्टेशन से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता-जनार्दन को अब राजधानी के चौतरफा विकास के साथ-साथ जनकल्याण को पूरी तरह समर्पित सरकार चाहिए।"

विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मोदी ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दिल्ली में क्षेत्रीय संपर्क के विस्तार के साथ ही सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के लिए जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच लगभग 1200 करोड़ रुपये लागत वाले तीन किलोमीटर रेलखंड का उद्घाटन भी करेंगे।

वह करीब 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली रेलखंड और रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: All-round development, Delhi, Government, Public Welfare, Prime Minister Narendra Modi
OUTLOOK 05 January, 2025
Advertisement