Advertisement
16 July 2017

अमरनाथ अटैक: आतंकी हमले में घायल महिला की मौत, मरने वालों की संख्या हुई आठ

FILE PHOTO

जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय ललिता ने श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब 10 जुलाई को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने श्रद्धालु महिला की मृत्यु पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

Advertisement

गौरतलब है कि 10 जुलाई की रात को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक बस पर अटैक कर दिया, जिसमें सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और घृणा के नापाक मंसूबों के आगे झुकने वाला नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amarnath Attack, Death, injured, woman, terror attack.
OUTLOOK 16 July, 2017
Advertisement