Advertisement
26 September 2016

स्वच्छ भारत अभियान के नए वीडियो में नजर आएंगे अमिताभ और सचिन

गूगल

केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए वीडियो जारी किया जिसमें अमिताभ और सचिन लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहे हैं। तोमर ने दोनों ब्रांड एंबेसडर, बच्चन और तेंदुलकर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दोनों इस कार्य को लेकर बहुत अधिक समर्पित हैं। तोमर ने कहा, स्वच्छ भारत मिशन को लेकर वे बहुत अधिक समर्पित हैं। बहुत व्यस्तता के बावजूद किसी भी समय मदद मांगने पर वे उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने कहा, स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में हमारा साथ देने के लिए वे लोग हमेशा उपलब्ध रहते हैं। सचिन ने हमारे हालिया कार्यक्रम में शिरकत की। अमिताभ जी भी हमेशा तैयार हैं।

वीडियो में 73 वर्षीय बच्चन ने अधिक लोगों से स्वच्छता मिशन में उनका साथ देने का आह्वान किया है। ऑनलाइन माध्यमों के अतिरिक्त ये वीडियो टीवी पर भी दिखाया जाएगा। इसका अनुवाद कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्तूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरआत की थी। तोमर ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि लोग इस अभियान के साथ जुड़ रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्वच्छ भारत अभियान, वीडियो, बॉलीवुड सुपरस्टार, अमिताभ बच्चन, पूर्व क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर, शौचालय, केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर, Swachh Bharat Mission, Video, Bollywood Superstar, Amitabh Bachchan, EX Cricketer, Sachin Tendulkar, Toilet, Uni
OUTLOOK 26 September, 2016
Advertisement