कांग्रेस के बाद अब पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी को फॉलो कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस को फॉलो करना शुरू किया था। अब उन्होंने कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी को फॉलो करना शुरू कर दिया है। इस ‘फॉलो’ रणनीति से लग रहा है कि कांग्रेस और अमिताभ बच्चन के बीच दूरियां कम हो रही हैं।
अमिताभ बच्चन ने जैसे ही मनीष तिवारी को फॉलो करना शुरू किया, मनीष तिवारी ने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन को धन्यवाद भी कहा। उन्होंने लिखा, ट्विटर पर मुझे फॉलो करने के लिए धन्यवाद श्री अमिताभ बच्चन सर। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है मुझे भारतीय सिनेमा के आइकॉनिक सुपरस्टार को फॉलो करने का मौका मिलेगा। बच्चन जी की फिल्में जब रिलीज होती थी, तब हम पहले दिन पहला शो देखते थे। 70 और 80 के दशक में चंडीगढ़ में बालकनी का टिकट तीन रुपये का था पर आज इस पर विश्वास करना कठिन है।
- Thank you Sh. Amitabh Bachan for following me and it is my privilege to follow the icon of Indian Cinema who we grew up watching First day First Show Every new release.Those days in late 70’s & early 80’s a Balcony ticket in Chandigarh was Rs.3. Unbelievable today! @SrBachchan
— Manish Tewari (@ManishTewari) February 20, 2018
कुछ दिनों पहले जब अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस को ट्विटर पर फॉलो किया था तब कांग्रेस पार्टी ने इस पर खुशी जताई थी और धन्यवाद भी ज्ञापित किया था। अमिताभ बच्चन और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अच्छे दोस्त थे। राजीव गांधी के कहने पर ही अमिताभ बच्चन ने इलाहबाद से चुनाव लड़ा था। 1984 में हुए चुनाव में उन्होंने भारी मतों से जीत भी हासिल की थी। बोफोर्स कांड दोनों के बीच दोस्ती में खटास ले आया था।