Advertisement
29 September 2020

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भारत में परिचालन किया बंद, संगठन के बैंक खातों को ईडी ने किया जब्त

File Photo

मानव अधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने घोषणा की है कि वो आठ साल के सफल संचालन के बाद भारत में अपने परिचालन को रोकने का फैसला किया है। संगठन ने आरोप लगाया है कि उसके बैंक खाते को जब्त कर दिया गया था और सरकारी एजेंसी के "उत्पीड़न" का वो शिकार हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा संगठन के खातों को जब्त करने के हालिया कदम के बाद संगठन के निर्णय से लगभग 150 कर्मचारी प्रभावित होंगे। संगठन ने कहा कि वो भारत में कर्मचारियों को जाने देने को मजबूर हैं।

एक प्रेस बयान में एमनेस्टी ने कहा "भारत सरकार द्वारा एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के बैंक खातों की पूरी तरह से जब्त कर दिया गया है, जो 10 सितंबर को पता चला। संगठन द्वारा किए जा रहे सभी कामों को रोका जाता है।" इस बीच सरकार का कहना है कि वैश्विक अधिकार प्रहरी कभी भी विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम के तहत पंजीकृत नहीं है, जो किसी भी विदेशी वित्त पोषण के लिए आवश्यक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amnesty International, Halts India Operations, Bank Accounts Frozen, ईडी
OUTLOOK 29 September, 2020
Advertisement