Advertisement
16 October 2020

केन्द्र सरकार ने दिया चीन को एक और झटका, एयरकंडीशनर के आयात पर प्रतिबंध

FILE PHOTO

चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच केन्द्र सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए अब रेफ्रिजरेंट वाले एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

व्यापार महानिदेशक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एयर कंडीशनर्स के साथ रेफ्रिजरेंट्स की आयात नीति को मुफ्त से प्रतिबंधित की श्रेणी में परिवर्तित किया गया है।

माना जा रहा है सरकार ने यह कदम  घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया है। चीन और थाईलैंड से मुख्य रुप से देश एयरकंडीशनर आयातक है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दोनों देशों से भारत का 90 प्रतिशततक सामान आयात होता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, एक और बड़ा झटका, एयरकंडीशनर, आयात, प्रतिबंध, Another major shock, to China, ban, import, air conditioner
OUTLOOK 16 October, 2020
Advertisement