जेएनयू से एक और छात्र लापता, तलाश में जुटी पुलिस
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से एक और छात्र के लापता होने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक छात्र का नाम मुकुल जैन है जो पिछले दो दिनों से लापता है।
Delhi: #JNU student Mukul Jain missing for past two days, police begin investigation
— ANI (@ANI) January 10, 2018
मुकुल जैन स्कूल ऑफ लाइफ साइंस का छात्र है। और वह गाजियाबाद में रहता है।
एनडीटीवी के अनुसार सोमवार को वह अपने घर से निकला और जेएनयू आया। यहां एक लैब में जाने के बाद से वह अचानक गायब हो गया बताया जा रहा है।
अब तक की जांच में इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। मुकल अपना मोबाइल और सामान छोड़कर परसों दिन में 12 बजे कैप्मस से कहीं निकल गया। वह जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आ रहा है। इस बीच पुलिस का कहना है कि वह मुकुल जैन की तलाश कर रही है।
बता दें कि जेएनयू के एक और छात्र नजीब अहमद के बाद मुकुल दूसरा छात्र है जो कैंपस से लापता हो गया है।
15 अक्तूबर 2016 को नजीब अहमद नामक एक विद्यार्थी लापता हो गया था। जिसे लेकर जेएनयू प्रशासन और सरकार छात्र संघ के निशान पर रहे हैं। नजीब की गुमशुदगी विपक्ष के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है। उसे अब तक सीबीआई भी नहीं खोज पाई है।