Advertisement
11 December 2017

'पाकिस्तान कनेक्शन' पर मनमोहन सिंह ने कहा, पद की गरिमा के लिए प्रधानमंत्री देश से माफी मांगे

File Photo.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'पाकिस्तान कनेक्शन के बयान को सिरे से खारिज  करते हुए गुजरात चुनाव में हार से डर से बौखलाने वाला कदम बताया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री परिपक्वता का परिचय देते हुए पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए देश से माफी मांगेगे।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि हार के डर से बौखलाहट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आचरण से मुझे पीड़ा और क्षोभ है। हताश प्रधानमंत्री अपशब्दों का सहारा लेकर अपनी डूबती चुनावी नैया को पार कराने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदीजी पूर्व प्रधानमंत्री और सेना अध्यक्ष समेत सभी संस्थागत पदों को बदनाम करने की कोशिश में गलत परंपरा को बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि न तो कांग्रेस और न ही मुझे राष्ट्रभक्ति पर प्रधानमंत्री से ज्ञान की जरूरत है जिनका आतंकवाद से लड़ने का ढुलमुल रिकॉर्ड रहा है। मैं नरेंद्र मोदी को याद दिलाना चाहता हूं कि वह उधमपुर और गुरूदासपुर में आतंकी हमले के बाद बिना बुलाए मेहमान बनकर पाकिस्तान गए थे। क्या वह देश को बताएंगे कि किन कारणों से उन्होंने पाकिस्तान में रचे गए पठानकोट आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की बदनाम आइएसआइ को सुरक्षा के लिहाज से अहम पठानकोट एयरबेस पर जांच के लिए बुलाया था।

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच दशकों का देश सेवा का मेरा रिकॉर्ड जगजाहिर रहा है। राजनैतिक फायदे के लिए न तो नरेंद्र मोदी और न कोई और इस पर सवाल खड़ा कर सकता है। 

उन्होंने मोदी के इस आरोप को गलत बताया कि मणि शंकर अय्यर द्वारा दिए गए रात्रि भोज में गुजरात चुनावों को लेकर कोई चर्चा हुई थी। भोज में मौजूद किसी ने चुनाव पर कोई चर्चा नहीं की। केवल भारत पाक रिश्तों पर बातचीत हुई थी। इस भोज में कुछ नौकरशाह और पत्रकार मौजूद थे। इनमें से किसी पर देशद्रोह का आरोप लगाना गलत होगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: manmohan, apologize, restore, dignity, गरिमा, प्रधानमंत्री, मनमोहन सिंह
OUTLOOK 11 December, 2017
Advertisement