Advertisement
28 December 2016

सैन्य प्रमुख की न‌ियुक्त‌ि सरकार का ‌‌‌व‌िशेषाध‌िकार

google

पूर्वोत्तर के एक अखबार में एक पूर्व सैन्य अधिकारी के आलेख के अनुसार उस समय भी इसके विरोध में स्वर उठे थे पर इतना नहीं जितना आज लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति पर उठे हैं। आज इलेक्ट्रॉनिक से लेकर सोशल मीडिया तक इस बात पर जोरदार बहस छिड़ी हुई है। 1983 में जनरल वैद्य के अनुभवों को वरीयता दी गई थी। उन्हें 1965 और 1971 में महावीर चक्र दिया जा चुका था। ले.जनरल सिन्हा की तुलना में उनके पास युद्ध क्षेत्र का अनुभव भी ज्यादा था। ऐसे में लेफ्टिनेंट जनरल सिन्हा की जगह जनरल वैद्य को तरजीह देना पूरी तरह से तर्कसंगत था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लेफ्टिनेंट जनरल रावत, जनरल एएस वैद्य, सेना प्रमुख, सरकार
OUTLOOK 28 December, 2016
Advertisement