18 July 2022
जम्मू-कश्मीर: मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट, दो जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट में सेना के एक कप्तान और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सेना के एक पीआरओ ने यहां कहा कि रविवार देर रात पुंछ के मेंढर सेक्टर में घटना के वक्त सेना के जवान ड्यूटी पर थे।
उन्होंने कहा कि सेना के कप्तान और नायब-सूबेदार (जेसीओ) को तुरंत हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान घायलों ने दम तोड़ दिया।