Advertisement
21 September 2016

सेना ने घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम कर 12 आतंकियों को मार गिराया

google

 

रविवार को सीमापार से हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है। पिछले दिनों हुए हमले में 18 जवान मारे गये थे। इस संबंध में बुधवार को सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गयी है।

उड़ी में आर्मी बेस पर आतंकी हमले के महज दो दिन बाद मंगलवार को कश्मीर में सीमापार से घुसपैठ की दो कोशिशें की गयीं, लेकिन सेना ने दस आतंकियों को ढेर करने के साथ इसे विफल कर दिया। इसमें एक जवान भी शहीद हो गया।

Advertisement

इस बीच सेना ने स्पष्ट किया कि घने जंगलों में से शव बरामद होने के बाद ही मारे गये आतंकियों की संख्या का पता चल पायेगा। इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए उड़ी सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। आतंकी हमले का जवाब देने के लिए दिल्ली में सरकार ने कई विकल्पों पर विचार किया।

श्रीनगर में सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘उरी और नौगाम सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की आतंकवादियों की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया गया। दोनों ही जगहों पर अभी भी अभियान जारी है।’ प्रवक्ता ने अभी तक चलाये गये अभियानों में मारे गये आतंकवादियों की संख्या पर टिप्पणी करने से मना कर दिया और कहा कि उचित समय पर जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। दूसरी तरफ नौगाम क्षेत्र में अभियान में एक जवान शहीद हो गया।

आतंकी हमलेे के बाद पाकिस्तान पर किस तरह की कार्रवाई की जाए इसको ध्‍यान में रखकर बुधवार शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर बैठक होगी। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्‍मू कश्‍मीर, आतंकी हमला, सेना, मुठभेड़, शव, भारत, पाकिस्‍तान, पीएम मोदी, pm modi, terrorist, attack, encounter, kashmir, pakistan, india
OUTLOOK 21 September, 2016
Advertisement