Advertisement
30 January 2021

किसान आंदोलन: सिंघु बार्डर पर हिंसा के बाद 44 लोग गिरफ्तार, एसएचओ पर हुआ था तलवार से हमला

file photo

दिल्ली पुलिस ने सिंघु बार्डर पर शुक्रवार दोपहर को हुई हिंसा में एसएचओ अलीपुर पर हमला करने वाले व्यक्ति सहित 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली के अलीपुर पुलिस स्टेशन में हत्या की कोशिश सहित विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि काजमपुर का रहने वाला आरोपी रणजीत सिंह और 22 वर्षीय पीएस राहु ने तलवार से एसएचओ अलीपुर पर हमला किया था। इन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान प्रदर्शनकारियों और अन्य प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई और एक दूसरे पर हमला किया गया। स्थानीय प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह से ही किसान आंदोलनकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे और हाईवे खाली करने की मांग की गई। इस दौरान किसानों के टैंट भी उखाड़े गए। हंगामा बढ़ने के बाद स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।इस दौरान अलीपुर थाने के एसएचओ प्रदीप पालीवाल घायल हो गए। इस झड़प में कुछ किसान भी घायल हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 44 people arrested in Singhu border, protestors arrested in Delhi, commotion in Singhu border, arrest of accused in Delhi, सिंघु बॉर्डर में 44 लोग गिरफ्तार, दिल्ली में प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, सिंघु बॉर्डर में हंगामा, दिल्ली में आरोपियों की गिरफ्तारी
OUTLOOK 30 January, 2021
Advertisement