27 April 2016
सोनिया और मनमोहन ने अगस्ता मामले के आरोपों को नकारा
पीटीआई
गौरतलब है कि हाल ही में इटली के हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए यूपीए सरकार के अलवा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया है। अदालत ने इस मामले में सेन्योरा यानी सोनिया गांधी को भी आरोपी बताया है। सोनिया ने कहा कि इस मामले में सारे आरोप गलत हैं। सोनिया ने कहा कि दो साल से एनडीए की सरकार है और अगर मामले में कुछ गलत था तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
उधर इस मामले पर जवाब देने के लिए बुधवार सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक दस जनपथ पर हुई। जहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। पूर्व रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि इस मामले में हमारी सरकार रहते हमने कदम उठाए थे। उन्होने कहा कि भाजपा को मुद्दा उठाने दीजिए हम जवाब देंगे।