Advertisement
30 September 2021

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को कितना संकट, सरकार ला रही है 'बाल रक्षा किट'

पीटीआई

कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के खतरे के बीच, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने 16 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवा 'बाल रक्षा किट' तैयार की है। एआईआईए आयुष मंत्रालय के अधीन है।

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि किट, एसएआरएस-सीओवी-2 (कोविड-19) संक्रमण से लड़ने और उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करने के लिए बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि किट में अन्नू तेल, सितोपलादि और च्यवनप्राश के अलावा तुलसी, गिलोय, दालचीनी, मुलेठी और सूखे अंगूर से बना एक सिरप होता है, जिसमें अद्भुत औषधीय गुण होते हैं, जिनके नियमित सेवन से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि यह किट आयुष मंत्रालय के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत बनाई गई है। इसका निर्माण भारत सरकार के उद्यम इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईएमपीसीएल) ने अपने उत्तराखंड स्थित संयंत्र में किया है।

एआईआईए 2 नवंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर 10,000 मुफ्त किट वितरित करेगी। उन्होंने कहा कि चूंकि भारत में अभी तक बच्चों के लिए कोई कोविड वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, इसलिए बाल सुरक्षा किट बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण विकास है।

एआईआईए की निदेशक डॉ तनुजा नेसारी ने कहा कि बच्चों को अक्सर काढ़े और गोलियां लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

नेसारी ने कहा, "चूंकि काढ़ा कड़वा होता है और बच्चों को इसे लेने में कठिनाई होती है, इसलिए एक काढ़ा सिरप तैयार किया गया है जिसमें सर्दी और खांसी से बचाव के लिए कुछ अन्य दवाएं भी मिलाई गई हैं।"

उन्होंने कहा, "किट के साथ, उस दिन 5,000 बच्चों को सुवर्णप्राशन (स्वर्ण प्राशन) दिया जाएगा। हमने इस उद्देश्य के लिए दिल्ली के स्कूलों से पहले ही संपर्क कर लिया है।"

उन्होंने कहा कि स्वर्ण प्राशन बच्चों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करता है। एआईआईए ने 'स्वास्थ्य रक्षा किट', 'आरोग्य रक्षा किट' और 'आयु रक्षा किट' तैयार किया है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोरोना की तीसरी लहर, बाल रक्षा किट, corona virus, third wave of corona, child protection kit
OUTLOOK 30 September, 2021
Advertisement