Advertisement
04 December 2016

अमृतसर पहुंचे अजीज, द्विपक्षीय वार्ता पर कोई स्पष्टता नहीं

google

अमृतसर पहुंचने के करीब एक घंटे बाद अजीज एक रात्रिभोज में शामिल हुए जहां उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। सम्मेलन में भाग ले रहे करीब 30 देशों के प्रतिनिधि भी रात्रिभोज में शामिल हुए। इनमें अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी भी शामिल हैं।

अजीज को पहले कल यहां पहुंचना था लेकिन वह सम्मेलन के लिए एक दिन पहले ही आ गए। इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि सम्मेलन से इतर क्या भारत-पाक द्विपक्षीय बातचीत होगी।

दिलचस्प है कि सद्भावना के तौर पर अजीज ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक गुलदस्ता भेजा और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। बीमार होने के कारण सुषमा सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रही हैं। वित्त मंत्री अरूण जेटली मंत्री स्तर की बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे।

Advertisement

अजीज एक विशेष उड़ान से अमृतसर पहुंचे और हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने उनकी अगवानी की। गौरतलब है कि पिछले साल इस्लामाबाद में आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच बैठक हुई थी। इस दौरान दोनों देश व्यापक द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने पर सहमत हुए थे। दोनों देशों के बीच वार्ता जनवरी में हुए पठानकोट आतंकी हमले के कारण शुरू नहीं हो पायी। इससे पूर्व इसी हफ्ते बासित ने कहा था कि अगर भारत तैयार हो तो पाकिस्तान बिना किसी शर्त के बातचीत शुरू के लिए तैयार है। भारत ने पहले ही स्पष्ट किया है कि लगातार आतंकवाद के माहौल में वार्ता नहीं हो सकती। भारत कल से यहां शुरू हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन में पाकिस्तान को राजनयिक रूप से घेरने और राज्य प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ समन्वित कार्रवाई के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास करेगा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indo-Pak tensions, Sartaj Aziz, Heart of Asia conference, सरताज अजीज, भारत, पाकिस्तान, हार्ट ऑफ एशिया
OUTLOOK 04 December, 2016
Advertisement