Advertisement
04 April 2016

भारत माता की जय को लेकर लाखों के शीश कलम कर दिये गये होते- रामदेव

गूगल

कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने इस बयान को हिंसक कृत्य एवं सार्वजनिक धमकी करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उधर माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि यह जानबूझ ध्यान बंटाने की रणनीति है ताकि लोगों विशेषकर किसानों के समक्ष आ रही समस्याओं से ध्यान हटाया जा सके। योग गुरू की यह टिप्पणी एमआईएमआईएम प्रमुख असादुदीन ओवैसी की उस हालिया टिप्प्णी की पृष्ठभूमि में आयी है जिसमें कहा गया था कि अगर उनकी गर्दन पर कोई चाकू भी रख दे तो भी वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।

उन्होंने ओवैसी का नाम लिये बिना उन पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, कोई आदमी टोपी पहनकर खड़ा हो जाता है, बोलता है भारत माता की जय नहीं बोलूंगा, चाहे मेरी गर्दन काट दो। अरे इस देश में कानून है, नहीं तो तेरी एक की क्या, हम तो लाखों की गर्दन काट सकते हैं। उन्होंने कहा कि कानून का शासन है तथा वह इस देश के संविधान का सम्मान करते हैं। स्वामी रामदेव ने कहा, हम इस देश के कानून और संविधान का सम्मान करते हैं। नहीं तो कोई भारत माता का अपमान करे, एक नहीं हजारो, लाखों का शीश कलम करने का सामर्थ्य रखते हैं।

उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलना देश और मातृभूमि के प्रति नागरिकों की निष्ठा की पुष्टि करता है और जो मजहब इसके खिलाफ कहता है, वह देश के हित में नहीं है। रोहतक में कल सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगगुरू रामदेव ने कहा, कहते हैं भारत माता की जय बोलना हमारे धर्म के खिलाफ है और अगर कोई मजहब ये कहता हो कि अपनी मातृभूमि को गौरव मत दो, वो मजहब भी देश के हित में नहीं है। उन्होंने कहा, यह राष्ट्रीय सम्मान, गरिमा का मामला है। हम हिन्दू, सिख, मुस्लिम, ईसाई हो सकते हैं किन्तु हम पहले भारतीय है।

Advertisement

माकपा नेता वृंदा करात ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश को जोड़ने के बजाय तोड़ने वाले नारों का चुनिंदा इस्तेमाल करने के लिए हिन्दुत्ववादी तत्वों को वर्चुअल लाइसेंस दे दिया है। जदयू नेता पवन वर्मा ने कहा, प्रतीत होता है कि बाबा रामदेव को भाजपा एवं आरएसएस से नजदीकी होने के कारण अपनी मजबूरी की बात कहने और करने का लाइसेंस मिल गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत माता, रामदेव, भाजपा, नरेंद्र मोदी, योग गुरु, संविधान, नरेंद्र मोदी, कांग्रेस, वामदल
OUTLOOK 04 April, 2016
Advertisement