Advertisement
12 June 2016

प्रियंका के आने से कांग्रेस मुक्त भारत में देर होगी : बाबा रामदेव

योग उत्सव में श्री श्री रविशंकर के बाद बाबा रामदेव ने तीन दिनों के लिए चंडीगढ़ में डेरा जमाया हुआ है। यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने योग के साथ सियासी हमला भी बोला। उन्होंने कहा यदि प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा जाता है तो कांग्रेस मुक्त होने में थोड़ी देर लग सकती है।

योग उत्सव में आठ मंत्री शामिल हुए थे। 21 जून से पहले इस योग उत्सव को भीड़ जुटाने की कवायद माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि सरकार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। क्योंकि अब तक 21 जून के लिए आशा के अनुरूप पंजीकरण नहीं हो पाए हैं। यही वजह है कि रामदेव पर भीड़ जुटाने का जिम्मा सौंपा गया है।

कार्यक्रम की प्रेस कान्फ्रेंस में जब मंत्री अनिल विज बोलने खड़े हुए तो बिजली चली गई। इसका असर यह हुआ कि बिजली अधिकारी को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: chandigarh, yoga festival, baba ramdev, चंडीगढ़ योग उत्सव, बाबा रामदेव
OUTLOOK 12 June, 2016
Advertisement