Advertisement
30 May 2017

बाबरी केस: आडवाणी, जोशी और उमा पर आपराधिक साजिश रचने के आरोप तय

FILE PHOTO

भाजपा नेताओं के अलावा सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने विनय कटियार, विहिप नेता विष्णु हरि डालमिया और साध्वी ऋतंभरा से भी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा था। वहीं आज इन नेताओं को जमानत मिल गई है। 



Advertisement

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 1992 के बाबरी विध्‍वंस केस में आडवाणी, जोशी, उमा भारती और अन्य पर षडयंत्र के आरोपों को लेकर मुकदमा चलेगा। साथ ही रायबरेली से मामले को लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया, जहां इसी से जुड़ा एक अन्य मामला चल रहा है।

क्या है आरोप?

इन नेताओं के ऊपर बाबरी मस्जिद गिराने की साजिश करने, दो धर्मों के लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने, धार्मिक भावनाएं भड़काने, राष्ट्रीय एकता को तोड़ने के आरोप हैं। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराने की आपराधिक साजिश करने का मुकदमा आडवाणी, जोशी के खिलाफ लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चलेगा।

आपातकाल की तरह खुला आंदोलन था, साजिश नहीं: उमा

सुनवाई से पहले उमा भारती ने कहा कि यह आपातकाल की तरह खुला आंदोलन था। इस आंदोलन में क्या साजिश थी पता नहीं।


 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: demolition, Babri Case, CBI, court, Charges, Advani, Joshi, BJP
OUTLOOK 30 May, 2017
Advertisement