Advertisement
19 March 2016

राजद्रोह के मामले में एसएआर गिलानी को जमानत

गूगल

गिलानी को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी की बरसी पर प्रेस क्लब में हुए कार्यक्रम के संबंध में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था और आज भी गिलानी की जमानत याचिका का आज विरोध करते हुए पुलिस के वकील ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत की आत्मा पर एक हमला था और यह अदालत की अवमानना थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की जिरह के बाद अपना आदेश आज के लिए ही सुरक्षित रख लिया था और बाद में उन्होंने गिलानी को जमानत दे दी।

जिरह के दौरान गिलानी के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल के खिलाफ इस बात के कोई प्रमाण नहीं हैं कि उन्होंने कथित भारत विरोधी नारे लगाए थे। वकील ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना करना अदालत की अवमानना नहीं है। जमानत याचिका का विरोध करते हुए पुलिस ने कहा कि कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा है। लेकिन वह उन व्यक्तियों, अफजल गुरु और मकबूल भट का महिमामंडन कर रहे थे जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने दोषी ठहराया था। वह लोग उन्हें शहीद बता रहे थे जिसका लोगों पर असर पड़ता है और यह अदालत की अवमानना है।

गिलानी के वकील ने हालांकि जमानत के लिए आग्रह करते हुए दावा किया कि खुद प्राथमिकी में कहा गया है कि नारे लगा रहे लोगों को प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने रोका और वहां से चले जाने के लिए कहा जिस पर वह लोग सहमत हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एसएआर गिलानी, राजद्रोह, प्रेस क्लब, गिरफ्तारी, जमानत, दिल्ली पुलिस
OUTLOOK 19 March, 2016
Advertisement