Advertisement
25 October 2021

अब विवादों में वेब-सीरीज 'आश्रम-3', सेट में तोड़फोड़, प्रकाश झा पर फेंकी गई स्याही, बजरंग दल ने लगाए ये आरोप

वेब-सीरीज आश्रम-3 को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम भोपाल में वेब-सीरीज आश्रम-3 के सेट में पथराव कर तोड़फोड़ की और इसके निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा पर हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाते हुए स्याही फेंक दी।

पथराव में इस वेब सीरीज टीम की दो बसों की शीशे भी टूट गए। बजरंग दल ने आगे इस वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देने की धमकी भी दी है।

भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण थोटा के अनुसार अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल में प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग चल रही है , उसी दौरान इसके नाम को लेकर बजरंग दल ने रविवार शाम वहां जाकर आपत्ति की और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बजरंग दल का कहना है कि इस वेब सीरीज का नाम हिन्दू धर्म के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि इसमें वे अश्लील दृश्यों का फिल्मांकन कर रहे हैं। थोटा ने बताया कि बजरंग दल के लोगों ने प्रकाश झा पर स्याही फेंकी और वहां पथराव भी किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस पथराव में वहां पार्किंग में खड़ी दो बसों के कांच टूट गये। हालांकि, इस पथराव में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।थोटा ने कहा कि घटना के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग-अलग कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

वहां मौजूद लोगों ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के खिलाफ नारेबाजी भी की और उन पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। बॉबी देओल वेब-सीरीज आश्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।


वहीं बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सुशील सुढेले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘ हमारे संगठन के कार्यकर्ता भोपाल में वेब-सीरीज आश्रम की शूटिंग नहीं होने देंगे।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘वेव-सीरीज आश्रम-3 नाम को लेकर हमको आपत्ति है, क्योंकि झा जिस प्रकार इसमें अश्लील दृश्यों का फिल्मांकन कर रहे हैं, इस तरह की आश्रम में व्यवस्थाए नहीं होती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘झा ने गुरुओं द्वारा महिलाओं के शोषण को दिखाकर पहले के सीजनों में हिंदू आश्रम में व्यवस्थाओं को गलत तरीके से चित्रित किया था। इस वेब सीरीज में जो दिखाया गया है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है।’’ सुढेले ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि क्या झा अन्य धर्मों पर इस प्रकार की वेब सीरीज बनाने का साहस कर सकते हैं?

उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रकाश झा के चेहरे को कालिख पोत दी है और बॉबी देओल की भी तलाश की, मगर वह नहीं मिले। बॉबी देओल को अपने बड़े भाई सनी देओल (बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद) से सीख लेनी चाहिए, जिन्होंने देशभक्ति फिल्मों में भूमिकाएं निभाईं।’’

अब तक निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आश्रम 3, प्रकाश झा, बजरंग दल, बॉबी देओल, भोपाल, हिन्दू, Ashram 3, Prakash Jha, Bajrang Dal, Bobby Deol, Bhopal, The Hindu
OUTLOOK 25 October, 2021
Advertisement