Advertisement
28 November 2021

दिसंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें हॉलीडे लिस्ट

2021 के आखिरी महीने यानी दिसंबर को आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस महीने जिनको भी बैंक से संबंधित कार्य हैं वे इस खबर को ध्यान से पढ़ें। इस महीने में कई ऐसे मौके आएंगे, जब देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। यहां देखें बैंकों की हॉलीडे लिस्ट-

-रिजर्व बैंक की हॉलीडे लिस्ट को देखा जाए तो 3 दिसंबर को यानी आने वाले शुक्रवार को ही पहली छुट्टी है। हालांकि, इस दिन सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे।

-इसके बाद 5 दिसंबर को रविवार है, यह साप्ताहिक अवकाश का दिन है।

Advertisement

-11 और 12 दिसंबर को क्रमश: दूसरा शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

-18 दिसंबर को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि है, जिसके कारण शिलॉन्ग में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

-इसके बाद 19 दिसंबर को फिर रविवार साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी।

-24 दिसंबर को आइजोल और शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।

-25 दिसंबर को देश के अधिक्तर राज्यों में क्रिसमस के चलते बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

-26 दिसंबर को फिर रविवार की छुट्टी।

-शिलॉन्ग और आइजोल में क्रमश: 30 और 31 दिसंबर को बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।

बैंकों में कामकाज वाले ग्राहकों को बता दें कि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा उनके लिए हमेंशा चालू रहेगी। बैंक बंद करने के बाद भी ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के अलावा अन्य डिजिटल मोड से बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बैंकों हॉलीडे, दिसंबर में बैंकों की छुट्टी, देश के बैंक, Banks Holidays, Bank Holidays in December, Banks of the Country
OUTLOOK 28 November, 2021
Advertisement