Advertisement
17 February 2016

बी.एस. बस्सी का नाम सूचना आयुक्त बनने के दावेदारों में शामिल

पीटीआई फाइल फोटो

दिल्ली पुलिस के काम को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले दिल्ली के पुलिस प्रमुख बीएस बस्सी का नाम सूचना आयुक्त के पद के दावोदारों में शामिल है। चयन समिति द्वारा तय किए गए तीन नामों में बस्सी का नाम भी शामिल है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत चयन समिति की शीघ्र ही बैठक होने वाली है और इसमें केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों के तीन रिक्त पदों के लिए नामों पर फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्सी को इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होना है और वह सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदकों में से एक हैं। पिछले साल नवंबर में कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा की अध्यक्षता वाली सर्च कमेटी ने जिन अंतिम नामों का चयन किया था उनमें उनका नाम भी था। बस्सी 1977 बैच के केंद्र शासित क्षेत्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

 

केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के 10 स्वीकृत पद हैं जिसमें से तीन रिक्त हैं। बस्सी के अलावा दावेदारों में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव श्यामल के सरकार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम मंत्रालय के तत्कालीन सचिव अनूप के पुजारी और पूर्व सूचना एवं प्रसारण सचिव बिमल जुल्का का नाम भी है। बस्सी ने पिछले साल सितंबर में सरकार द्वारा जारी विज्ञापन के आधार पर सूचना आयुक्त और केंद्रीय सूचना आयुक्त दोनों पदों के लिए आवेदन किया था। सरकार ने पिछले साल दिसंबर में पूर्व रक्षा सचिव आर के माथुर को केंद्रीय सूचना आयोग का प्रमुख नियुक्त कर दिया था।

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली पुलिस, आयुक्त, भीम सैन बस्सी, केंद्रीय सूचना आयोग, सूचना आयुक्त, दावेदार, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, डीओपीटी, पूर्व सचिव, श्यामल के सरकार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम मंत्रालय, अनूप के पुजारी, पूर्व सूचना एवं प्रसारण सचिव, बिमल जुल्का
OUTLOOK 17 February, 2016
Advertisement