Advertisement
09 May 2016

ट्रेन से कीजिए भारत दर्शन, एक दिन का किराया 830 रुपए

google

दस डिब्‍बों वाली यह ट्रेन 8 मई को अपनी पहली यात्रा पूर्व दर्शन के लिए चंडीगढ़ से रवाना हुई। भारत दर्शन ट्रेन दिल्ली से होते हुए अयोध्या, वाराणसी, गया, बैद्यनाथ धाम, जगन्नाथ पुरी से होते हुए गंगासागर पहुंचेगी। ट्रेन का यह सफर 15 दिनों का होगा। रेल मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को बजट फ्रेंडली पैकेज की सुविधा देगी। इस ट्रेन में सफर के लिए एक यात्री को एक दिन का 830 रुपये किराया चुकाना होगा और उसे देश के पूर्वी उत्‍तरी हिस्‍से में चयनित तीर्थों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा। रेल मंत्रालय के भारत दर्शन पैकेज में रेल यात्रा, सड़क परिवहन, ठहरने की व्‍यवस्‍था, भोजन की व्‍यवस्‍था एवं तीर्थ स्‍थानों के दर्शन का इंतजाम शामिल है। ट्रेन में प्रशिक्षित टूर मैनेजर अपनी सेवाएं देंगे।  यह ट्रेन सात ज्‍योतिर्लिंगों की भी यात्रा कराएगी। ट्रेन 23 मई को चंडीगढ़ से ही रवाना होगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से दिल्ली होते हुए उज्जैन (ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर) , द्वारका (नागेश्वर), वेरावल (सोमनाथ), औरंगाबाद (गृशनेश्वर) और नासिक (भीमाशंकर और त्र्यंबकेश्वर) की यात्रा कराएगी। यही नहीं यह ट्रेन शिरडी समेत दक्षिण दर्शन की यात्रा भी कराएगी। इस रूट पर ट्रेन 27 जून को चंडीगढ़ से रवाना होगी और दिल्ली होते हुए शिरडी, तिरूपति, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मैसूर और बेंगलुरु जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय रेलवे, तीर्थयात्री, भारत दर्शन ट्रेन, धार्मिक स्‍थल, चंडीगढ़, उज्‍जैन, indian railway, pilgrimage, chandigarh, bharat darshan train, per day fare.
OUTLOOK 09 May, 2016
Advertisement